Tuesday, 26 May 2015

सांसों में मेरी सांसें हैं तेरी, तू ही बसा है आँखों में मेरी

सांसों में मेरी सांसें हैं तेरी, तू ही बसा है आँखों में मेरी....

(Sansoon mein meri sansen hain teri..)


सांसों में मेरी सांसें हैं तेरी, तू ही बसा है आँखों में मेरी
आँखों को बंद कर लूँ, यिशु तुझे जाने न दूँ , ओ न जाने दूँ
हल्लेलुइया - हलेलूइया, हल्लेलुइया - हलेलूइया


1. पलकों के दरवाजे से मैं ले लूँ दिल के अंदर
    दिल ये मेरा येशु जी है तेरा ही तो मंन्दिर
    अपने हर कण-कण में दिल की हर धड़कन में 
     तेरी धड़कन में भर लूँ , येशु तुझे _ _ _ _ _ _

2. तू ही मेरा गीत है और तू ही है संगीत
    तू ही मेरी जीत है और तू ही मन का मीत
    अपने हर गीत मैं उसके संगीत में 
    तेरा संगीत भर लूँ, येशु तुझे _ _ _ _ _ _

3. दिल की चाहत यही तमन्ना बस एक आरजू 
    मेरे दिल की बस्ती में अब दिखे तू ही हर सु
    देखूँ अब मैं जिधर पाऊँ तुझे उधर 
    बस अब मैं हूँ और इक तू , येशु तुझे _ _ _ _ _

AMEN

No comments:

Post a Comment